इंटरनेट डेस्क। गुजरात चुनावों को लेकर पार्टी नेताओं के चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। गुजरात में दो फेज में चुनाव होने है इनमें पहले फेज में 1 दिसंबर को तो दूसरे फेज में पांच दिसंबर को मतदान होगा। ऐसे में पार्टी के नेता पहले फर्स्ट फेज के चुनाव प्रचार पर ज्यादा जोर दे रहे है। ऐसे में पीएम मोदी की भी रैलियों की तैयारियां हो चुकी है।

पीएम नरेंद्र मोदी भी तीन में लगातार सात जनसभाओं को संबोधित करेंगे। ये चुनावी सभाएं 20 से 22 नवंबर तक लगातार होगी। पीएम गुजरात के सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को मोदी सौराष्ट्र में तीन रैलियां करेंगे। 21 नवंबर को दो रैलियां को संबोधित करेंगे। इसके बाद 22 नवंबर को सौराष्ट्र में दो रैलियां आयोजित होंगी। खबर तो यह भी है की इस दौरान पीएम मोदी के रोड शो भी आयोजित होंगे।

Related News