Gujarat Assembly Elections: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की अंतिम सूची
इंटरनेट डेस्क। गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा और कांग्रेस अपने अपने उम्मीदवारों को मनाने में जुटी है। कई नेता विधायक अपने टिकट कटने से तो कई अपनी सीट बदले जाने से नाराज है। ऐसे में दोनों ही पार्टियां सोच समझकर अपपी लिस्टे जारी कर रही है।
कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के जारी होने के बाद 37 और उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके है। पार्टी ने 182 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में कुल 179 प्रत्याशी घोषित किए हैं। उसने तीन सीटें सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लिए छोड़ी हैं।
आपकों बता दें की कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की अंतिम सूची में पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के पुत्र महेंद्र सिंह वाघेला का नाम भी है। महेंद्र सिंह वाघेला को बायड विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।