Gujarat Assembly Elections: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं सूची, इनके नाम आए सामने
इंटरनेट डेस्क। गुजरात चुनावों में कांग्रेस से लेकर भाजपा और आप तक अपनी अपनी तैयारियों में जुटी है। कोई पार्टी अपनी लिस्ट जारी कर रही है तो कोई अपना नामांकन वापस लेने में जुटा हुआ है। यहां तक की कही कही तो पार्टियां अपने ही विधायकों और नेताओं को मनाने में जुटी है।
इधर भाजपा ने अब अपने उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी है। इसमें तीन प्रत्याशियों के नाम हैं। खेरालु विधानसभा सीट से सरदार सिंह चौधरी, मानसा से जयंतीभाई पटेल और गरबाड़ा से महेंद्रभाई भाभोर को उम्मीदवार बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अब तक अपने प्रत्याशियों की पांच सूची जारी कर दी है।
इधर बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे, इनके अलवा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी साथ रहे।