Gujarat Assembly Elections: भूपेंद्र पटेल ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी रहे मौजूद
इंटरनेट डेस्क। गुजरात में आज से फिर दोबारा भूपेंद्र पटेल सरकार का राज हो गया है। जी हां आज दूसरी बार भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण की। इससे पूर्व भी पटेल ही गुजरात के सीएम थे। उनका पहला कार्यकाल ज्यादा लंबा नहीं रहा उन्होंने 2021 सितंबर में ही सीएम के तौर पर पदग्रहण किया था।
हालांकि इस बार हुए चुनावों से पहले उनके नाम की घोषणा हो चुकी थी की अगर गुजरात में भाजपा की सरकार आती है तो भूपेंद्र पटेल ही गुजरात के सीएम बनेंगे और हुआ भी वहीं। भूपेंद्र पटेल की आज दूसरी बार ताजपोशी हो गई। भूपेंद्र पटेल ने सीएम पद की शपथ ली। बीजेपी ने भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण को मेगा शो बनाने की पूरी कोशिश की।
जानकारी के अनुसार भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए।