LCOKDOWN 4.0 से पहले योगी सरकार का बड़ा ऐलान कहा इन 3 शहरों में ,,,,

कोरोना पर काबू पाने के लिए मार्च से लॉकडाउन जारी है। 17 मई को इसका तीसरा चरण खत्म होने वाला है, और गुरुवार को देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने बता दिया कि लोगों को लॉकडाउन से फिलहाल छुटकारा नहीं मिलेगा। लॉकडाउन का चौथा चरण 18 मई से शुरु होगा, जिसमें जनता को और ज्यादा रियायतें मिलेंगी।

आर्थिक पैकेज: 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज में किसे क्‍या मिला? जानिए पूरी लिस्ट

आपको याद होगा कि सोमवार को देश के सभी मुख्यमंत्रियों से मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री कार्यालयकी ओर से जारी बयान के मुताबिक पीएम ने कहा, ‘मेरा दृढ़ विश्वास है कि लॉकडाउन के पहले चरण में जिन नियमों की दरकार थी, वो दूसरे चरण में जरूरी नहीं रह गईं। वैसे ही तीसरे चरण के नियमों की दरकार चौथे चरण के लॉकडाउन में नहीं है।

इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ट्रांसपोर्टेशन समेत रोजगार संबंधित क्षेत्रों में दोबारा काम शुरू हो सकते हैं। ट्रेन सेवा बहाल होने के बाद दिल्ली मेट्रो भी जल्द शुरू की जा सकती है। लेकिन औपचारिक ऐलान तो सरकार की ओर से 18 तारीख को ही होगा।

Related News