ऑस्ट्रेलिया से दूध खरीदकर सरकार बेचना चाहती है सस्ते में ,लेकिन .....,राकेश टिकैत ने दी ये चेतावनी
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि अब केंद्र सरकार ऑस्ट्रेलिया के साथ दूध खरीदने को लेकर अगले महीने समझौता करने जा रही है वहीं दूध 20 से ₹22 प्रति किलो के दाम पर बेचने की योजना है उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक किसान संबंधी किसी भी मुद्दे को लेकर सरकार नीति बनाने से पहले किसान से बात नहीं करेगी सरकार को कोई भी किसी कानून नहीं बनाने दिया जाएगा।
शुक्रवार को विजय दिवस महापंचायत में आए किसान नेता राकेश टिकैत बोले कि देश के अंदर हालात ठीक नहीं है राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार की तानाशाही नहीं चलने देंगे बैंकिंग को निजी सेक्टर में लाकर देश के किसानों को ज्यादा से ज्यादा खर्च में लाना है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली और चंडीगढ़ में जो नीतियां बनाई जाती है वो किसानो और मजदूरों के हित में नहीं होती
मजदूर और किसान की लड़ाई बाकी है देश के लोग कहते थे कि मोदी है तो मुमकिन है मोदी आंदोलन को खत्म कर देगा लेकिन किसानों की एकता ने बता दिया कि अगर एकता हो तो बड़ी से बड़ी तानाशाह को भी झुकना पड़ता है और माफी मांगनी पड़ती है।