खुशखबरी! LPG सिलेंडर की कीमतों में हुई इतनी भारी कटौती कि जान कर ख़ुशी से नाचने लगेंगे
कोरोना और लॉकडाउन से जहाँ एक ओर लोग परेशान हैं वहीं लोगों के लिए अब रक राहत भरी खबर आई है। इंडेन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 14.2 किलो नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत अब 744 रुपए हो गई है।
बता दें कि उस से पहले सिलेंडर की कीमत 805.50 रुपए थी। इस हिसाब से सिलेंडर की कीमतों पर गवर्नमेंट ने 61.50 रुपये की छूट दे दी गई है। बात करें अन्य राज्यों की तो नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत मुंबई में 714.50 रुपये, चेन्नई में 761.50 और कोलकाता में 774.50 रुपये हुआ करती थी जो पहले क्रमश 776.50 रुपये, 826 रुपये और 839.50 रुपये थी।
इस से पहले फरवरी माह में भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी कमी आ चुकी है। .
कमर्शियल सिलेंडर के दाम भी घटे
कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) के दाम भी 96 रुपये कम हो गए हैं। दिल्ली में अब इसकी कीमत 1285 रुपये होगी। चेन्नई में इसके लिए आपको 1402 रुपये देने होंगे। पांच किलो वाला सिलेंडर भी 21.50 रुपये कम हो गए हैं।
लॉकडाउन में लोगों को मिलेगी राहत
जब देश कोरोना के संकट से जूझ रहा है तो ये फैसला लोगों के लिए काफी राहत भरा है। इंडियन ऑयल के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा है कि देश में ईंधन संकट नहीं है और किसी चीज के स्टॉक में कोई कमी नहीं है।