कोरोना की मार के बाद आखिर अब चमका सोना, फिर भी इस महीने कीमत 5,000 प्रति 10 ग्राम कम
सोने की कीमतों में गिरावट के बाद अब धीरे धीरे सोने का दाम बढ़ गया है। एमसीएक्स गोल्ड फ्यूचर पर 0.4% की तेजी के साथ 10 ग्राम सोने की कीमत रुपए 39,996 प्रति 10 ग्राम रही।
भले ही सोने की कीमतों में इजाफा हुआ लेकिन अभी भी सोने की कीमतें इस महीने 5,000 प्रति 10 ग्राम कम है। बात करें चांदी की तो Silver futures MCX पर 2% बढ़कर 35,870 रुपए प्रति किलो रही।
भारत में शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है, लेकिन कोरोना वायरस के कारण सोने-चांदी की खरीदी पर असर पड़ा है। कोरोना वायरस के कारण सरकार ने कई शहरों में बाजार बंद करने का फैसला किया है इसके चलते लोग सोना नहीं खरीद पा रहे हैं।