पॉलिटिकल डेस्क। राजस्थान के विधानसभा चुनावों के नतीजे साफ़ हो गए हैं। आज मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना में शुरुआत से ही कांग्रेस पार्टी ने बढ़त बनाये रखी जो अंत तक बरक़रार रही। चुनाव नतीजों के स्पष्ट आने के बाद अब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनंना तय हो चुका हैं। हालांकि कांग्रेस को बहुमत प्राप्त करने में काफी मशक्क्त का सामना करना पड़ा हैं।

राजस्थान में सरकार बनाने जा रही कांग्रेस पार्टी के तमाम बडे नेता लगातार सीएम पद के लिए खेमेंबाजी करते हुऐ नजर आ रहे है। चुनाव परिणाम आने से पहले से ही राजस्थान कांग्रेस के नेताओ में सीएम पद की उम्मीदवारी के लिए कई बार टकराव होता रहा है। जो अब खुलकर सामने आ रहा हैं। बहुमत मिलने के बाद अब कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस बात को लेकर सियासत गर्म हो गई हैं।

राजस्थान में कांग्रेस की तरफ से सीएम पद की दावेदारी कर रहे रामेश्वर डूडी चुनाव हार चुके हैं। वही गिरिजा व्यास, सीपी जोशी, अशोक गहलोत और सचिन पायलट अपने-अपने क्षेत्र से चुनाव जीत चुके हैं। जिसके बाद सीएम की दावेदारी के लिए सभी नेता ताल थोक रहे हैं। हालांकि सीएम कौन बनेगा और किसके नाम पर मुहर लगेगी ! इसका फैसला कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के हाथों में होगा।

Related News