लाल किले से वर्ष 2014 - 2018 तक 15 अगस्त को 5 रंग के साफे में दिख चुके हैं पीएम मोदी
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 से लेकर 2018 तक 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से हर बार एक अलग साफे में नजर आए। इस साल उन्होंने केसरिया रंग का साफा बांध रखा था। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पीएम मोदी पिछले 5 साल में किस अलग- अलग रंग के साफे में नजर आ चुके हैं।
15 अगस्त 2018
इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केसरिया रंग का साफा पहने हुए थे। लाल किले के प्राचीर से साफा बांधने की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए उन्होंने जनता को संबोधित किया।
15 अगस्त 2017
15 अगस्त 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सिर में क्रीम और पीले-लाल रंग साफा बांध रखा था।
15 अगस्त 2016
साल 2016 में लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल-गुलाबी-पीले रंग के राजस्थानी साफे में नजर आए थे।
15 अगस्त 2015
साल 2015 में उन्होंने लाल एवं हरे रंग की पट्टियों वाला साफा बांध रखा था।
15 अगस्त 2014
प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने पहले संबोधन के समय नरेंद्र मोदी नांरगी और हरे रंग का जोधपुरी साफा बांधे हुए थे। गौरतलब है कि इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के मौके पर लाल किले की प्राचीर से 82 मिनट का भाषण दिया।
जबकि 15 अगस्त 2017 को पीएम मोदी ने 54 मिनट का भाषण दिया था। लाल किले से दिया गया यह नरेंद्र मोदी का सबसे छोटा भाषण है। इससे पहले 15 अगस्त 2014 को दिए गए अपने पहले भाषण में पीएम मोदी ने कुल 65 मिनट लिए थे। इस खास मौके पर उन्होंने 2015 में 86 मिनट तथा 2016 में 94 मिनट का भाषण दिया था।