20 नवंबर से कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत होने जा रही है। फीफा और कतर ने इस टूर्नामेंट से ठीक पहले ऐलान किया है कि जिन स्टेडियमों में फुटबाल मैच का आयोजन कराया जाएगा उसके आसपास बीयर की बिक्री नहीं होगी यानी बीयर की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है।

फीफा के बयान में कहा गया कि अल्कोहल को फैन जोन पर केंद्रित किया जाएगा और कतर के फीफा विश्व कप 2022 स्टेडियम के आसपास से बीयर की बिक्री के प्वाइंट्स को हटा दिया जाएगा। इस फैसले को लेकर फुटबाल की सर्वोच्य संस्था फीफा ने अपने बयान में कहा कि इस बात का फैसला होस्ट देश कतर के साथ बैठक के बाद किया गया। कतर एक इस्लामिक राष्ट्र है जो शराब की खपत को गंभीर रूप से प्रतिबंधित करता है। हालांकि इस आश्चर्यजनक निर्णय का कोई ठोक कारण नहीं बताया गया।


इस विश्व कप में रविवार को कतर और इक्वाडोर के बीच होने वाले मैच से पहले ही दर्जनों बीयर टेंट स्टेडियमों में लगा दिए गए थे। वहीं दूसरी तरफ कतर ने भविष्यवाणी की है कि 29 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान दस लाख से अधिक फुटबाल फैंस अपने-अपने देश को सपोर्ट करने यहां आ सकते हैं। फीफा ने इस टूर्नामेंट के लिए प्रमुख बीयर बनाने वाली कंपनी बडवाइजर के साथ लंब वक्त के लिए स्पान्सरशिप डील की थी जिसका स्वामित्व एबी इनबेव के पास है।

वहीं फीफा ने अपने बयान में कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन देश कतर ने फीफा विश्व कप कतर 2022 के दौरान सभी की जरूरतों को पूरा करने की हमारी संयुक्त प्रयास के लिए एबी इनबेव की समझ और उनसे निरंतर समर्थन की सराहना की है। वहीं बीयर स्टेडियम के वीआइपी सुइट्स में उपलब्ध रहेगी जो फुटबाल की गवर्निंग बाडी के द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी।

Related News