Fact Check: क्या वोट नहीं देने पर बैंक अकाउंट से कटेंगे 350 रुपये? जानें इस मैसेज की सच्चाई
चुनावी मौसम के साथ, एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया था कि भारत का चुनाव आयोग (ईसीआई) वोट नहीं डालने वालों के खातों से पैसे काटेगा। पिछले कुछ दिनों से यह लेख सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इसके जरिए लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे काटने की बात को लेकर, काफी मिली जुली प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. आईए आपको बताते हैं इस वायरल मैसेज की सच्चाई।
क्या है वायरल मैसेज?
दरअसल एक लेख में यह दावा किया जा रहा है कि, 2024 लोकसभा चुनाव में जो मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं करेंगे, चुनाव आयोग उनके बैंक अकाउंट से 350 रुपये काट लेगा। वोट नहीं डालने वालों की पहचान आधारकार्ड के जरिये होगी।
आपको बता दें कि यह व्यंग्य का एक अंश था जिसे एक न्यूज़ पेपर ने 2019 में होली पर प्रकाशित किया था। संस्करण के पहले पेज पर, उस दिन एक शीर्षक था: 'यदि आप मतदान नहीं करते हैं तो आपके खाते से 350 रुपये काट लिए जाएंगे।' इसमें आगे कहा गया है कि जिन लोगों ने उस साल लोकसभा चुनाव में वोट नहीं दिया, उनके खातों से 350 रुपये काट लिए जाएंगे। इसमें मजाक में कहा कि गैर-मतदाताओं की पहचान उनके आधार नंबर से की जाएगी और इससे जुड़े बैंक खाते में कटौती होगी।
दावा: लोकसभा चुनाव में जो मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे, चुनाव आयोग द्वारा उनके बैंक खातों से ₹350 काट लिए जाएंगे।#PIBFactCheck
यह दावा फर्जी है।
@ECISVEEP द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
ऐसी भ्रामक खबरों को शेयर न करें।
https://t.co/ceQFBoKbUq pic.twitter.com/nOs60GEGet— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 1, 2021
क्या है इस दावे की पूरी सच्चाई?
PIB फैक्ट चेक के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट करते हुए इसे फर्जी कहा है। उन्होंने लिखा है कि, लोकसभा चुनाव में जो मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे, चुनाव आयोग द्वारा उनके बैंक खातों से 350 रुपये काटने का दावा फर्जी और झूठ है। आगे लिखा गया है कि, चुनाव आयोग की ओर से ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है और ऐसी भ्रामक खबरों को शेयर ना करें।