लॉकडाउन के बीच योगी सरकार का बड़ा आदेश 30 जून तक न होने दें,,,
लॉकडाउन में राहत, जानें आज से कौन-कौन सी दुकानें खुलेंगी और किन चीज़ों पर रहेगी पांबदी
जैसा कि हम सभी जानते है 3 मई को दूसरा लॉकडाउन भी ख़त्म हो जायेगा, लेकिन इसी बीच उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाए जाने को लेकर कशमकश है। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने 30 जून तक किसी भी सार्वजनिक समारोह के आयोजन पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा है कि आगामी 30 जून तक किसी भी सार्वजनिक समारोह को अनुमति न दी जाए। उसके बाद परिस्थितियों पर विचार करते हुए कोई निर्णय लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लागू किये गये लॉकडाउन के निर्णय की विश्व में सराहना हो रही है। प्रदेश में कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित करते हुए संक्रमण से बचाव के लिए अपनाई जा रही रणनीति अत्यन्त प्रभावी सिद्ध हो रही है।
अक्षय तृतीया 2020 : इन 5 सामग्री के बिना अधूरी है पूजा की विधि
हॉटस्पॉट का यह 'यूपी माडल' काफी लोकप्रिय हुआ है। उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में केवल मेडिकल, सेनिटेशन और होम डिलीवरी टीमें ही जाएं। ये बात तो सच है अगर इस तरह से जनता का साथ मिला तो बहुत जल्द हम इस जंग को जीत जायेंगे।