हाल ही में दिग्विजय सिंह की बैरसिया में हुई चुनावी जनसभा में उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा था.
जनसभा के दौरान, दिग्विजय ने लोगों से पूछा - जिसके खाते में 15 लाख रुपये आ गए हैं वो हाथ उठा दे.वहाँ बैठे लोगों में से एक युवक ने अपना हाथ उठाया.

दिग्विजय सिंह ने उसकी ओर इशारा करते हुए कहा, "तुम्हारे खाते में आ गए. आ जाओ, इधर आ जाओ. अकाउंट नंबर ले आओ. हम तुम्हारा अभिनंदन करेंगे." सिंह ने लड़के को मंच पर बुलाया.

लेकिन उनका यह दांव उल्टा पड़ गया था और एक युवक ने उनकी बोलती बंद कर दी थी. युवक भीड़ से उठकर मंच पर पहुंचा और माइक थामते हुए बोला कि मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकियों को मारा.
सिंह को उसका ये जबाब अच्छा नही लगा. वहाँ बैठे कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने उस लड़के को धक्का देकर नीचे धकेल दिया.


सिंह को भी उसकी ये बात अच्छी नही लगी और वो बहुत बुरी तरह से झेंप गए. और चिड़चिड़ाहट में कहा कि अगर गूगल पर टाइप कर फेंकू टी देखो किसका नाम आता है. उनका ये बयान PM मोदी के लिए था

सिंह भोपाल से 35 साल से जिस सीट पर बीजेपी का कब्जा है उस सीट से लड़ रहे है. अब देखा ये जाएगा कि कांग्रेस बीजेपी को मात दे पाती है या नही.

Related News