कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 5 महीने से बंद दिल्ली मेट्रो अनलॉक-4 में चलने की संभावना है। सितंबर के पहले सप्ताह के बाद से मेट्रो चलने की संभावना बताई जा रही है। हालांकि अब मेट्रो में यात्रियों के लिए सफर आसान नहीं होगा। अनलॉक-4 से दिल्ली मेट्रो के सिर्फ 38 फीसदी गेट से ही यात्रियों की एंट्री और एग्जिट होगी।

जानकारी के मुताबिक अनलॉक-4 में मेट्रो के सिर्फ़ 38 फ़ीसदी गेटों से ही यात्रियों की एंट्री- एग्ज़िट होगी, राजीव चौक, कश्मीरी गेट, केंद्रीय सचिवालय, हौज खास जैसे बड़े स्टेशनों पर प्रवेश- निकास के लिए केवल 2 गेट खुलेंगे। इससे लोगों पर निगरानी रखने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में आसानी होगी।

दिल्ली मेट्रो के तमाम स्टेशनों पर 671 गेट हैं, जिनमें से केवल 257 ही खोले जाएंगे। स्टेशन पर कही भीड़ एकत्रित ना हो इसके लिए तकनीकी के साथ दिल्ली मेट्रो मैन पावर का भी प्रयोग करेगी। स्टेशन के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे से स्टेशन कंट्रोलर इसकी निगरानी करेगा। इसके अलावा मेट्रो के पास एक वालंटियर्स की टीम है। इस टीम का प्रयोग ऐसे मौके पर किया जाता है।

Related News