आजीवन अपनी प्रेमिका के साथ रहे अटलजी, लेकिन नहीं की शादी जानिए वजह
देश के जाने माने पत्रकार कुलदीप नैयर लिखते हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी की प्रेम कहानी राजनीतिक हलके में घटी सबसे ग्रेट लव स्टोरी थी। अटलजी की लव स्टोरी की शुरूआत 40 के दशक से शुरू होती है। जब वह ग्वालियर के एक कॉलेज में स्टूडेंट थे। उनके साथ एक खूबसूरत युवती भी उसी कॉलेज में पढ़ती थी। इनके बीच केवल आंखों में बातें होती थी, ज्यादा बातें करने का अवसर नहीं मिलता था।
कुलदीप नैयर के अनुसार, इस प्रेम कहानी ने अटल बिहारी वाजपेयी और राजकुमारी कौल के बीच एक खूबसूरत रिश्ते को अंजाम दिया। टेलीग्राफ में कुलदीप नैयर लिख चुके हैं कि संकोची स्वभाव की मिसेज कौल अटल बिहारी वाजपेयी के लिए सब कुछ थीं। वह आजीवन उनके साथ रहीं और उनकी सेवा करती रहीं, लेकिन अपने रिश्ते को कभी नाम नहीं दिया।
मई 2014 में जब मिसेज कौल का निधन हो गया, तब अटल बिहारी वाजपेयी अकेले पड़ गए थे। दक्षिण भारतीय पत्रकार गिरीश निकम कहते हैं कि जब भी वह अटलजी के निवास पर फोन करते थे, तब मिसेज कौल ही फोन उठाया करती थीं। इससे ये साबित होता है की दोनों साथ रहते थे लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को नाम नहीं दिया।