इंदिरा गांधी से जुड़े बाल ठाकरे के बेहतरीन सियासी कार्टून
इंटरनेट डेस्क। शिव सेना के संस्थापक बाल ठाकरे हमेशा कांग्रेस की राजनीति का विरोध करते रहे। कार्टूनिस्ट रह चुके बाल ठाकरे काटूर्न बनाकर भी विरोधियों पर निशाना साधने से नहीं चूकते थे। आज हम आपके सामने इंदिरा गांधी पर आधारित कुछ ऐसे कार्टून पेश करने जा रहे हैं, जिसे बाल ठाकरे ने राजनीतिक विरोध के रूप में बनाया था।
1- 1975 में जब कांग्रेस ने कश्मीर में शेख अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी से गठबंधन किया था।
2- इंदिरा गांधी द्वारा सत्ता संभालने के बाद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार।
3- 1975 में तत्कालीन अमरीकी विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर के भारत दौरे पर बना कार्टून।
4-इमरजेंसी की जांच के लिए 1977 में मोरार जी देसाई सरकार में शाह आयोग का गठन किया गया था।
5 - 1978 में कांग्रेस विभाजन पर बना कार्टून।
6- भारतीय जनता के निजी स्वतंत्रता हनन के मुद्दे पर बाल ठाकरे का कार्टून।
7- इंदिरा गांधी सरकार में देश के हालत बदले और जगह-जगह दंगे हुए तथा पंजाब में उग्रवाद बढ़े।
8-1983 में गरीबी हटाओ के नारे का हश्र।
9- इंदिरा गांधी की 1984 में हुई हत्या के बाद बाल ठाकरे ने इस अनूठे कार्टून से दी थी श्रद्धांजलि।
गौरतलब है कि बाल ठाकरे बेहतरीन कार्टूनिस्ट रहे। उन्होंने प्रसिद्ध इंडियन कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण के साथ भी काम किया था। 1960 में उन्होंने कार्टून आधारित साप्ताहिक अखबार मार्मिक भी प्रकाशित किया था।