शिवसेना शुरू से ही कट्टर हिंदूवादी विचारधारा वाली पार्टी रही है। बाल ठाकरे को महाराष्ट्र की राजनीति का सबसे कद्दावर और दबंग नेता समझा जाता था। उनके खिलाफ जाने की या उनका विरोध करने की हिम्मत किसी के भी पास नहीं थी। लेकिन उनकी ही पौत्री नेहाने अपने पूरे परिवार के खिलाफ जाकर एक मुस्लिम युवक से शादी की।

दरअसल लेखिका सुजाता आनंदन ने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के ऊपर एक किताब लिखी। इस किताब का नाम “हिंदू हृदय सम्राट- हाऊ द शिवसेना चेंज्ड मुंबई फॉरएवर” है। इस किताब में लेखिका ने इस घटना का पूरे विस्तार के साथ जिक्र किया है।

अपनी इस किताब में लेखिका सुजाता ने लिखा कि, नेहा एक ज्‍वेलरी डिजाइनर हैं और उनके बचपन में ही उनके पिता की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। बिंदु के निधन के बाद नेहा की मां माधवी नेहा और उसके भाई निहार को लेकर मातोश्री छोड़कर चली गईं थी। इसके बाद ही नेहा सुर्ख़ियों में आईं और ये खबर सामने आयी कि उन्होंने एक मुस्लिम लड़के से शादी रचा ली है। इस पर ठाकरे परिवार से मीडिया ने सवाल भी किया जिसके जवाब में ठाकरे परिवार ने कहा कि यह झूठ है और नेहा की शादी मुस्लिम से नहीं बल्कि एक गुजराती लड़के से हुई है। नेहा की शादी में पूरा ठाकरे परिवार शामिल था। वहीं जब मीडिया ने ठाकरे परिवार से पूछा कि नेहा के पति डॉ. मनन ठक्‍कर ने धर्म परिवर्तन कर हिन्दू धर्म को अपनाया है तो इस बात से ठाकरे परिवार द्वारा साफ़ इंकार कर दिया गया।

Related News