नहीं थम रहा है कोरोना का कहर, एक दिन में 6359 नए केस, अब तक 122656 संक्रमित, 3634 मौतें
देश में अब कोरोना का कहर साफ नज़र आ रहा है। शुक्रवार को एक दिन में रिकॉर्ड साढ़े छह हजार नए केस सामने आए। अकेले महाराष्ट्र में करीब 3 हजार पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। इसके साथ ही अब कोरोना को लेकर देश में गंभीर संकट की आहट स्पष्ट सुनाई दे रही है। दिल्ली में भी पहली बार छह सौ से ज्यादा नए केस मिले हैं।
योगी आदित्यनाथ को मिली बम से उड़ा कर मारने की धमकी, कौन कर रहा मारने की साजिश?
देशभर में अब तक एक लाख 22 हजार से ज्यादा संक्रमित हो गए हैं और मरने वालों का आंकड़ा भी साढ़े तीन हजार को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में 6,088 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 18 हजार से ज्यादा हो गया है। इस दौरान 148 मौतें भी हुई हैं और मृतकों की संख्या 3,583 हो गई है।
क्या 31 मई के बाद नहीं बढ़ेगा लॉकडाउ, क्योकि 25 मई से सरकार ने ,,,
कोरोना के अब तक के आंकड़े
कुल मौतें 3,634
कुल संक्रमित 1,22,656
स्वस्थ हुए 51,000