योगी आदित्यनाथ को मिली बम से उड़ा कर मारने की धमकी, कौन कर रहा मारने की साजिश?
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एक बेहद ही ताकतवर मुख्यमंत्री है। उनके कई ऐसे फैसले भी हैं जो कई लोगों को परेशान कर सकते हैं और अब योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा कर मारने की धमकी मिली है। यह धमकी पुलिस मुख्यालय के वॉट्सऐप नंबर पर भेजी गई।
पुलिस ने उस नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मेसेज में योगी को खास समुदाय का दुश्मन बताया गया है। यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में गुरुवार देर रात लगभग डेढ़ बजे एक वॉट्सऐप मेसेज आया।
ये मेसेज सोशल मीडिया के डेस्क 7570000100 पर आया था। मेसेज में लिखा था, 'सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं। (एक खास समुदाय का नाम लिखा) की जान का दुश्मन है वो।' इसके तुरंत बाद अधिकारीयों को इस बारे में जानकारी दी गई।
क्या 31 मई के बाद नहीं बढ़ेगा लॉकडाउ, क्योकि 25 मई से सरकार ने ,,,
पुलिस ने बताया कि धमकी मोबाइल नंबर 8828453350 से आई थी। अब पुलिस इस नंबर की जान पहचान करने में लगी है और ये भी जानकारी निकाली जा रही है कि आखिर ये नंबर किसके नाम पर रजिस्टर है।
राहुल गांधी की मज़दूरों के साथ मुलाक़ात की तस्वीरें है झूठी, तो जानिए सच
जिसने योगी आदित्यनाथ को धमकी दी है उसकी तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।