कोरोना: ये शहर बना श्मसान, घरों में सड़ रही है लावारिस लाशें
कोरोनावायरस अपना कहर पूरी दुनिया पर बरसा रहा है। हर जगह इस महामारी से हाहाकार मचा हुआ है। इस महामारी ने दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका को भी नहीं बक्शा है। अमेरिका सबसे अधिक कोरोनावायरस संक्रमित लोगों का गढ़ बन चुका है और यहाँ पर संक्रमण की संख्या 85000 के पार पहुंच गई है।
स्पेन में हालात बद से बत्तर हो चुके हैं। कोरोना की वजह से ये पूरा इलाका सहम गया है। स्पेन में पिछले 24 घंटे में 718 लोगों की मौत हो गई और कुल आंकड़ा 4,365 तक पहुंच गया। स्पेन में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 57,786 हैं।
यहाँ पर हालात ऐसे हैं कि हर 100 में से 80 लोग कोरोना की चपेट में है। यहाँ की सरकार ने स्तिथि को देखते हुए पूरे देश में 14 मार्च से लॉक डाउन कर दिया था। लेकिन इसके बावजूद यहाँ कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
मैड्रिड नाम का पूरा शहर खाली हो गया है। घरों के बाहर कई लावारिस लाशें पड़ी है लेकिन उन्हें उठाने वाला तक कोई नहीं है। बता दें मैड्रिड, स्पेन की राजधानी है और कोरोना के कहर ने सबसे ज्यादा इसी शहर को त्रास किया है।