पिछले 24 घंटे में भारत में बढ़े 1463 नए कोरोना के मामले, अब बढ़ती जा रही मुश्किलें!
देश में घातक कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10815 हो गयी है और 353 लोगों की इस विषाणु से मौत हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 10815 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें 76 विदेशी मरीज भी शामिल हैं। अब तक 1190 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जो कुल संक्रमितों का लगभग 11 प्रतिशत है।
कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 2337 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 160 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 229 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके बाद सबसे अधिक प्रभावित राज्य दिल्ली है जहां पिछले 24 घंटाें में 356 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण कुल 1510 लोग पीड़ित हुए हैं। इस दौरान चार और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हो गयी है। इसके बाद तमिलनाडु में सबसे अधिक 1173 लोग संक्रमित हैं और अब तक 11 लोगों की मौत हुयी है। राजस्थान में एक दिन में 67 लोग संक्रमित हुए और इनका आंकड़ा बढ़कर 879 हो गया तथा अब तक तीन लोगों की मौत हुई है।