राजस्थान में बेकाबू होता जा रहा है कोरोना, जयपुर जेल में कोरोना के 48 नए मामले
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 91 नए मामले सामने आए, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 4838 हो चुकी है जबकि वायरस के कारण 125 लोगों की मौत हो चुकी है। बात करे जयपुर जेल में 48 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं इसके बाद राज्य में हड़कंप मच गया है, जयपुर में कुल 55 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
दिन पर दिन राजस्थान में जयपुर कोरोना का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। राज्य में कल जो 91 मामले सामने आए हैं उनमें जयपुर में कुल 55, डूंगरपुर में 21, उदयपुर में नौ, सिरोही में दो और कोटा, झुंझुनू तथा भरतपुर में एक-एक नया मामला शामिल है।
राजस्थान में लॉक डाउन के बावजूद कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है. मुख्यमंत्री गहलोत संक्रमण को रोकने के लिए अनेक प्रयास कर रहे हैं परंतु अभी तक वायरस को रोका नहीं जा सका है।