नई दिल्ली। आज वीर सावरकर की जयंती है। इससे एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सावरकर को लेकर विवादित बयान दिया है। इस बयान के बाद बवाल मच गया। बघेल ने कहा कि सावरकर ने सबसे पहले टू नेशन थ्योरी का सिद्धांत दिया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के साथ ही बंटवारा हुआ। इसके लिए लोग नेहरू को जिम्मेदार ठहराते हैं। लेकिन हकीकत ये है कि वीर सावरकर की सोच को जिन्ना ने कामयाब होने दिया।

इस बयान के बाद भाजपा की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई। इस पर भाजपा का कहना है कि आम चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस पूरी तरह हताश है और ये हताशा का परिणाम है कि इस तरह की बातें सामने आ रही हैं।

भूपेश बघेल ने कहा कि सावरकर ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी, लेकिन जेल जाने के बाद माफी के लिए अंग्रेजों को दर्जनों पत्र लिखे। तो वही जेल से छूटने के बाद वे आजादी के आंदोलन में शामिल नहीं हुए।

बाबा रामदेव ने की मांग, 23 मई को योगी दिवस या जनकल्याण दिवस के रूप में मनाए

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे इन देशों के नेता, पाकिस्तान को नहीं भेजा न्योता

Related News