दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट नेगेटिव है. यानी केजरीवाल को कोरोना वायरस इंफेक्शन नहीं है. उन्हें दो दिन से बुखार और गले में ख़राश की शिकायत थी, 7 जून की शाम से ही केजरीवाल ने ख़ुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया था। 9 जून को ही उनका टेस्ट हुआ और इसी दिन रिपोर्ट भी आ गई।

खाने में ये चीजें पसंद करते हैं अमित शाह; जिस से मिलती है इतने बड़े फैसले लेने की ताकत

पिछले कुछ दिनों में दिल्‍ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं,दिल्‍ली में कुछ दिनों से लगातार हर रोज एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि 31 जुलाई तक दिल्ली में साढ़े पांच लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आ सकते हैं।

बीजेपी के इस दिग्गज नेता को हुआ कोरोना साथ में मां भी ....

फिलहाल दिल्ली में मरीजों की संख्या आज बढ़कर 29,943 हो गई है. अभी भी देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। इसके बाद राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने का कहना है कि राज्य में कोरोना वायरस का सामुदायिक प्रसार शुरू हो चुका है।

Related News