कोरोना संक्रमित आंकड़ों को अब तक दुनिया से छुपा रहा था चीन, दवाब पड़ा तो अब खुद किया बड़ा खुलासा
चीन पर कोरोना वायरस से जुड़ीं जानकारियां और असली डेटा छिपाने को लेकर लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं और जब सभी देशों का दवाब पड़ रहा है तो चीन ने एक बड़ा खुलासा किया है।
चीन ने कहा कि 1,541 लोग जिनमे कोरोनावायरस के कोई लक्षण नहीं दिखे उन्हें इस आंकड़े में शामिल नहीं किया गया है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की वेबसाइट की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, चीन में बिना किसी लक्षण के कुल 1541 मामले सामने आए हैं जिनमें से 205 दूसरे देशों से आए लोगों के हैं।
चीन दरअसल उन मरीजों को कोरोना से संक्रमित मरीजों में शामिल नहीं कर रहा है जिनमे लक्षण दिखाई नहीं दिए। चीन के अब इस बयान पर भी चिंता जताई जा रही है क्योकिं ये वायरस चुपचाप फ़ैल रहा है।
चीन की पुष्टि की गई कोविड -19 संक्रमण की कुल संख्या 81,000 से अधिक है लेकिन लोग डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। स्वास्थ्य आयोग के आंकड़ों के अनुसार, देश में 30 मार्च तक अस्पताल में 2,161 मामले हैं।
चीन में, जो लोग वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए लेकिन उनमे कोई भी लक्षण नहीं है उन्हें पुष्टि किए गए मामलों में शामिल नहीं किया जाता है। केवल उन्ही लोगों को इस आंकड़े में शामिल किया जाता है जिनमे बुखार या खांसी जैसे लक्षण हों।
चीन का कहना है कि वह मामलों को ट्रैक करता है और लक्षणों के विकसित होने पर उनकी पुष्टि करता है।इसके बाद उन्हें कोरोना संकम्रण की लिस्ट में शामिल किया जाता है इस से पहले नहीं।
अब चीन पर वुहान को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि वहां कोरोनावायरस वाकई में पूरी तरह खत्म हुआ है या नहीं।