मेरठ में आज जनसभा करेंगे मुख्यमंत्री योगी, सुरक्षों को लेकर कड़े किए इंतजाम
इंटरनेट डेस्क: यूपी के मुख्यमंत्री मेरठ शहर के एक दिवसीय दौरे पर आज रहने वाले है इस दौरान शहर के किनौनी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को लेकर सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई खबरों की माने तो जनसभा क्षेत्र में अर्धसैनिक बल समेत करीब 1700 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी की जनसभा बागपत लोकसभा सीट से प्रत्याशी डॉ. सत्यपाल सिंह के समर्थन में किनौनी शुगर मिल के बराबर स्थित शहीद मैदान में रखी गई है। जिसमें कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमडऩे की बात पार्टी की और की गई है
जनसभा को लेकर शहर में सुरक्षा को लेकर मंगलवार को प्रशासन की पुलिस की अहम बैठक भी आयोजित की गई थी सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार भाजपा विधायक जितेंद्र सतवई ने जनसभा स्थल पर पुलिस अफसरों के साथ सुरक्षा को लेकर स्थल का जायजा भी लिया है। इस जनसभा को लेकर सभी एडिशनल एसपी और सीओ के साथ एएसपी ने मीटिंग भी की है। जानकारी देते हुए एसपी देहात ने बताया कि दो एसपी, चार एडिशनल एसपीए,12 सीओ समेत 1200 पुलिसकर्मी और पांच कंपनी अर्धसैनिक बल की लगाई गई है। जो जनसभा की सुरक्षा और और मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगी हुई है
खबरों की माने तो जनसभा के लिए आयोजकों ने पहले से ही शहीद राजेंद्र सिंह स्मारक मैदान को चिन्ह्ति कर लिया था जिसके बाद से तैयारी शुरू कर दी थी। लेकिन जब अनुमति के लिए आवेदन पार्टी की और से किया गया तो इस मैदान का गांव में प्रचलित नाम जूनियर हाईस्कूल मैदान लिख दिया। इसके बाद प्रशासन ने अनुमति देने से इंकार कर दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय आचार संहिता के तहत किसी भी सरकारी परिसर में चुनावी गतिविधि संचालित नहीं हो सकती है। जिसकों लेकर आयोजकों के होश उड़ गए। इसके बाद आनन फानन में आयोजकों की और से दूबारा आवेदन किया गया तब जाकर अनुमति प्रशासन की और से जारी की गई थी।