सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी के खिलाफ केस दर्ज
लखनऊ: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार आदिल चौधरी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोप है कि आदिल ने वीडियो में ऐसे शब्द बोले हैं, जिससे नफरत फैलती नजर आई। वीडियो की जांच की गई, जिसके बाद आईपीसी की धारा 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसकी सूचना चुनाव आयोग को भी दी गई है।
मेरठ दक्षिण से सपा उम्मीदवार आदिल चौधरी ने हिंदुओं को दी धमकी, कहा “हमारी सरकार आई तो छोड़ेंगे नहीं... चुनचुन कर बदला लिया जाएगा"
क्या अखिलेश ने नाहिद हसन, आदिल चौधरी जैसे हिंदू विरोधी गुंडो को ही टिकट दिया है? pic.twitter.com/37odJVVCRa — Amit Malviya (@amitmalviya) January 25, 2022
वायरल वीडियो में आदिल चौधरी कह रहे हैं, ''आप बेफिक्र रहिए, सरकार बन रही है. इंशाअल्लाह उन्हें नहीं छोड़ेगा. जिस तरह से वे हम पर अत्याचार कर रहे हैं, उनका बदला लिया जाएगा और उन्हें एहसास कराया जाएगा, वे सौ बार सोचेंगे कि कैसे ऐसा होता है... (तालियों की गड़गड़ाहट के बीच) मेरे भाइयों यह जंग छोटा नहीं है"। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने भी ट्विटर पर वीडियो साझा किया।
'इंशाअल्लाह उनसे बदला लेने का चुनाव करेंगे, हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे, हमारी सरकार आ रही है', समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आदिल ने अपने लोगों को आश्वासन दिया !!' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई अन्य नेताओं ने भी वीडियो पोस्ट किया है। वहीं आदिल चौधरी या एसपी की ओर से इस वीडियो पर अभी तक कोई सफाई नहीं आई है.