लॉकडाउन में घर बैठे खरीदें सस्ता सोना, 20 अप्रैल से मोदी सरकार दे रही ये सुनहरा मौका
अगर लॉकडाउन के कारण आपकी आमदनी प्रभावित हो रही है तो आपके पास अच्छा मौका है अपनी इनकम को बनाए रखने का। जहां इन दिनों सोने की कीमत आसमान छू रही है तो वहीं आपके पास सस्ता सोना खरीदने का मौका है। दरअसल मोदी सरकार लॉकडाउन के दौरान आपको घर में बैठे-बैठे ही सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है।
भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से भारत सरकार एक बार फिर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 की शुरुआत करने जा रही है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम नवंबर 2015 में शुरू की गई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम एक सरकारी स्कीम है, जहां सरकार आपको सोने में निवेश का मौका देती है। ये फिजिकल गोल्ड से अलग होता है। इस स्कीक का मकसद फिजिकल गोल्ड की मांग को कम करने के साथ-साथ सोने की खरीद में उपयोग होने वाली घरेलू बचत का इस्तेमाल वित्तीय बचत में करना है।
इस स्कीम के तहत सोना खरीद कर आप टैक्स में भी राहत पा सकते हैं। फिजिकल गोल्ड खरीदकर घर की तिजौरी में रखने के बजाए आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर टैक्स बचा सकते हैं। आप जब चाहे इस गोल्ड बॉन्ड को बेचकर पैसा पा सकते हैं। 20 अप्रैल से शुरू हो रही है स्कीम आपको बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स 20 अप्रैल 2020 से शुरू हो रही है, जो 8 सितंबर 2020 तक छह किस्तों में चलेगी।