इंडियन नेवी के नए चीफ करमबीर सिंह से जुड़ी कुछ खास जानकारियां
बता दें कि वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को नौसेना का प्रमुख नियुक्त किया गया है। करमबीर सिंह एडमिरल सुनील लांबा की जगह लेंगे, जो 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। करमबीर सिंह के पिता इंडियन एयरफोर्स में विंग कमांडर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति द्वारा अति विशिष्ट सेवा मेडल भी दिया जा चुका है। भारतीय सैन्य इतिहास में करमबीर सिंह पहले हेलीकॉप्टर पायलट हैं, जिन्हें इंडियन नेवी का चीफ बनाया गया है। वाइस एडमिरल करमबीर सिंह कमोव-25, एचएएल चेतक और कमोव-28 एंटी सबमरीन हेलीकॉप्टर उड़ा चुके हैं।
करमबीर सिंह जुलाई 1980 में भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे। 39 साल के अपने करियर में करमबीर सिंह न केवल इंडियन कोस्ट गार्ड शिप को कमांड कर चुके हैं, बल्कि वेस्टर्न फ्लीट में फ्लीट ऑपरेशन के अफसर भी रह चुके हैं।
बता दें कि करमबीर सिंह नेशनल डिफेंस अकेडमी, खडकवासला के छात्र रहे हैं। जबकि वेलिंगटन एवं कॉलेज ऑफ नेवल वारफेयर तथा डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से स्नातक हैं।
गौरतलब है कि इंडियन नेवी के नए चीफ करमबीर सिंह अपने करियर में अब तक चार जहाजों की कमान संभाल चुके हैं। इनके नाम हैं क्रमश: आईसीजीएस चांद बीबी, आईएनएस विजयदुर्ग, आईएनएस दिल्ली और आईएनएस राणा।