बात करे अभी देश की हालत की तो बहुत गंभीर है, दिन पर दिन कोरोना मरीज की संख्या बढ़ती है, लेकिन आपको बता दे सरकार ने 21 का लॉकडॉन किया है लेकिन इसी बीच भारत सरकार गरीब और जरुरतमंदो को राशन बांट रही है। इस परिस्थिति में सरकार जरीबो का खासकर ध्यान रख रही है।


कानपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष डा बीना आर्या पटेल सौजन्य से राम बहादुर यादव की ओर से यह पैकेट वितरित किये गये हैं। इस पैकेट पर जो बाकायदा गरीबों के मन में यह बिठाने की कोशिश हो रही है कि उन्हें खाना भाजपा की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है।

गोपाल राठी नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा है, प्रधानमंत्री राहतकोष में दिया गया धन प्रधानमंत्री की छवि चमकाने के काम भी आ रहा है। सलमान खान तो समझ गए। आप कब समझेंगे?


सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा है कि आखिर भाजपा की भक्त मंडली साबित क्या करना चाह रही है। इसके पीछे उनकी सोच क्या है? जो राहत सामग्री आ रही है, इसके लिये तो लोग फंड दे रहे हैं। यूं भी इसके लिए खर्च सरकारी खजाने से हो रहा है। वह हम सब के टैक्स का पैसा ही तो है। फिर इस फंड से दी जाने वाली राहत सामग्री भाजपा की कैसे हो गयी?

Related News