बिहार की बहादुर बेटी ज्योति की चर्चा भारत से अमेरिका तक, काबिलियत पर मिला बड़ा ऑफर
पूरी दुनिया में कोरोना संकट के बीच कई फोटो और वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे हैं। लेकिन अभी 15 साल की एक बच्ची की चर्चा जोरों पर है। इस बच्चे की चर्चा इसलिए है कि पिता को साइकिल पर बैठाकर लगभग 1200 किलोमीटर की यात्रा तय की। बता दे बिहार के दरभंगा गांव की रहने वाली ज्योति कुमारी की चर्चा में देश ही नहीं विदेश में हो रही है।
ज्योति के जज्बे को देख अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी ज्योति की कायल हो गई। लॉकडाउन के दौरान साइकिल चलाकर अपने घायल पिता को गुरुग्राम से 1200 किमी दूर घर ले जाने वालीं ज्योति कुमारी की खबर इवांका ट्रंप तक पहुंच गईं।
ज्योति का वीडियोज दुनियाभर में वायरल हो रहे हैं। दूसरी ओर भारतीय साइकिलिंग महासंघ (CFI) ने उनके टैलेंट का परखते हुए बड़ा ऑफर दिया है।