संक्रमण के बीच मोदी सरकार की पेंशन स्कीम में बड़ा बदलाव, अब इस तरह लोगों को मिलेगा राहत
कोरोना के बीच मोदी सरकार का एक और फैसला आपको बता दे अपने पहले कार्यकाल में मोदी जी ने एक पेंशन योजना की शुरुआत की थी, इसका नाम अटल पेंशन योजना है,अब सरकार ने पेंशन योजना के एक नियम में बदलाव कर दिया है। इस नए नियम से देश के 2 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स को राहत मिलेगी।
आप साल में कभी भी पेंशन की योगदान राशि को घटा या बढ़ा सकते हैं, इस पहल का मकसद अटल पेंशन योजना को और आकर्षक बनाना है, इससे पहले अंशधारकों को केवल अप्रैल महीने में ही में योगदान राशि में बदलाव की अनुमति थी।
अंशधारक वित्त वर्ष में केवल एक बार पेंशन योजना में बदलाव कर सकते हैं,आपको बता दें कि अटल पेंशन योजना के तहत करीब 2.28 करोड़ अंशधारक रजिस्टर्ड हैं। अटल पेंशन योजना मई 2015 में शुरू की गयी,यह योजना 18 से 40 वर्ष के देश के सभी नागरिकों के लिये खुली है। इस योजना के तहत अंशधारकों को 60 साल के होने पर हर महीने 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक पेंशन की गारंटी दी जाती है।