सरकार का बड़ा ऐलान इन दो जिलों में 30 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
देश में लागू लॉकडाउन के मौजूदा चरण के 31 मई को पूरा होने के बाद भी हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और सोलन जिलों में एक महीने तक कोविड-19 कर्फ्यू जारी रहेगा। हमीरपुर और सोलन के जिलाधिकारियों ने सोमवार को अपने-अपने क्षेत्रों में 30 जून तक कोविड-19 कर्फ्यू बढ़ाने के आदेश जारी किए।
मोदी सरकार ने COVID -19 नियंत्रण करने वाले इन चार शहरों को बताया रोल मॉडल
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामलों में से एक चौथाई मामले हमीरपुर जिले में हैं। राज्य में घातक विषाणु संक्रमण के अब तक कुल 214 मामले सामने आए हैं जिनमें से हमीरपुर में सर्वाधिक 63 और सोलन में 21 मामले हैं। राज्य में कोविड-19 से अब तक पांच लोगों की मौत हुई है।
कोविड-19 के प्राभाव से बचने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कर रहे है ये भारतीय दवा का सेवन
जिलाधिकारी हरिकेश मीणा ने कहा कि पिछले 30 दिन में 10 हजार से अधिक लोग हमीरपुर लौटे हैं। कोविड-19 के छह नए मामलों में से, चार लोग मुम्बई और दो अहमदाबाद से लौटे थे। इनमें से तीन शिमला, दो कांगड़ा और एक हमीरपुर में सामने आया। इन दिनों घर लौटने वालो लोगो से भी कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा है।