दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले करीब 17 लाख हो गए हैं, जबकि एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, दुनियाभर के 209 देशों में कोरोना वायरस से संक्रमण (कोविड-19) के कम से कम 1,697,848 मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 102,696 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस संक्रमण के दुनिया भर में मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में भारी तबाही मचाई है और रिकॉर्ड 94,154 नए केस दर्ज किए गए हैं। नए केस के मामले में अमेरिका एक बार सिर्फ टॉप पर रहा है, यहां 33 हजार ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में दुनिया भर में कोरोना संक्रमण से 7,012 मौतें भी हो गयी हैं। अमेरिका में सबसे ज्यादा 2038 मौतें हुई हैं।

सबसे बुरी स्थिति अमेरिका की है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से संक्रमित 2038 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है और यहां मौतों का आंकड़ा 18 हजार पार चला गया है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले शुक्रवार को 7,000 के आंकड़े को पार कर गये और इस महामारी से अब तक कुल 236 लोगों की मौत हुई है। वहीं, हालात का जायजा लेने के लिये मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक से पहले 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने वाला पंजाब दूसरा राज्य हो गया।

Related News