भंवरी देवी के बेटे पर रेप का आरोप, पीड़िता का दावा- पति के सामने करता था दुष्कर्म
भंवरी देवी कांड राज्य में किसी से छिपा नहीं है। एक समय एएनएम भंवरी देवी की वजह से राजस्थान की राजनीति में सुनामी आ गई थी। भंवरी देवी मामले में लंबे समय बाद अब एक विवाहिता ने भंवरी देवी के बेटे पर रेप का आरोप लगाया है. इसी का नतीजा है कि भंवरी का परिवार एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है.
विवाहिता का आरोप है कि भंवरी देवी का बेटा उसके पति के सामने उसके साथ दुष्कर्म करता था। आरोपी पिछले एक साल से पीड़िता के साथ ऐसा करता आ रहा है। दुष्कर्म से परेशान होकर खुदकुशी करने वाली पीड़िता ने खेड़ापा थाने में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने पुलिस द्वारा दिए गए बयानों में बताया कि उसकी शादी साल 2016 में हुई थी.
22 वर्षीय विवाहिता उस समय बीएड कर रही थी। जिससे उनके खेड़ापा को लगातार आना-जाना पड़ता था। पीड़िता ने बताया कि उसके ससुर का दिसंबर में जोधपुर में ऑपरेशन हुआ था। फिर पति ने उसे जोधपुर बुलाया। पति ने कहा कि वह अपने चचेरे भाई अमरचंद के बेटे साहिल के साथ जोधपुर आ जाए।