भारतीय राजनीति से जुड़ी रोचक खबरों के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें, यह खबर आपको कैसी लगी कमेंट करके हमें बताएं।

दोस्तों, आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत योजना से भारत के करीब 50 करोड़ लोगों को मेडिकल बीमा का लाभ मिलेगा। इसके लिए केंद्र तथा राज्य सरकार के सभी सरकारी अस्पतालों तथा देश के ​कुछ निजी अस्पतालों को भी चुना गया है।

1- मोदी केयर के मुताबिक, 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज में अस्पताल में भर्ती होने के अलावा जरूरी जांच, दवाएं, भर्ती से पहले का खर्च और इलाज पूरा होने तक का खर्च भी शामिल है।

2- निजी अस्पताल कम से कम 10 बेड का होना ​चाहिए, जिससे मरीज को भर्ती किया जा सके। अस्पताल में 10 बेड के अलावा पर्याप्त स्टाफ मौजूद हो। आंख, कान इत्यादि के इलाज के लिए 10 बेड के न्यूनतम मानक को कम किया जा सकता है।

3- प्राइवेट हॉस्पिटल के पास 2 डॉक्टर और 3 नर्स की उपलब्धता 24 घंटे के लिए हो। इस अस्पताल में नर्सें और वॉर्डबॉय के साथ-साथ एक्सरे, पैथोलॉजी, सीटी स्कैन इत्यादि सुविधा भी उपलब्ध हो।

4- कम से कम 10 बेड का अस्पताल सर्जिकल और मेडिकल सेवाएं देने में पूरी तरह से सक्षम हो। इस अस्पताल में ऑर्थोपैडिक, ईएनटी, डेंटल की सामान्य सर्जरी सुविधा उपलब्ध हो।

5- मोदीकेयर योजना के लिए सुविधा उपलब्ध कराने वाले अस्पताल में फार्मेसी, ब्लड बैंक, लैबोरेटरी, डायलिसिस यूनिट समेत एंडोस्कोपी की सुविधा होनी चाहिए। इतना ही नहीं अस्पताल में सर्जरी के बाद रख-रखाव की सुविधा के साथ-साथ आईसीयू और वेंटिलेटर की सुविधा भी होनी चाहिए।

6- मोदीकेयर योजना में शामिल निजी अस्पताल को 24 घंटे की एंबुलेंस सेवा भी सुनिश्चित करनी होगी। इसके अलावा पर्याप्त संख्या में नर्स, वॉर्डबॉय और टेक्निकल स्टाफ की मौजूदगी होनी चाहिए।

7- मोदीकेयर से जुड़े अस्पताल के पास एनईएफटी सुविधा वाला बैंक अकाउंट होना चाहिए। इसके अलावा टेलिफोन और फैक्स सुविधा भी होनी चाहिए। अस्पताल में डेस्कटॉप, लैपटॉप, इंटरनेट, प्रिंटर, वेबकैम, स्कैनर और बायोमेट्रिक सुविधा भी अनिवार्य मानी गई है।

8- मोदीकेयर में शामिल होने के लिए निजी अस्पतालों को इनकम टैक्स विभाग के साथ अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

9- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना वाले सभी प्राइवेट अस्पतालों को 24 घंटे बिजली व्यवस्था औऱ जेनरेटर सुविधा उपलब्ध करानी होगी। यहां तक कि अस्पताल को फायर सेफ्टी के सभी मानकों का पालन करना होगा।

Related News