अयोध्या ही नहीं पूरे देश में राम मंदिर बनवा ले भाजपा, नहीं मिलेगा सियासी लाभ : मायावती
भारतीय राजनीति से जुड़ी सटीक खबरों के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें, यह खबर आपको कैसी लगी कमेंट करके हमें बताएं।
दोस्तों, आपको जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा मुखिया मायावती ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
राम मंदिर मुद्दे पर मायावती ने कहा कि चुनावों के नजदीक आते ही अयोध्या में राम मंदिर बनाने का अभियान जोर पकड़ लेता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ यूपी में ही नहीं बल्कि पूरे देश में अनेक राम मंदिरों की निर्माण क्यों ने कर लें। इसका सियासी फायदा आरएसएस और भाजपा को नहीं मिलने वाला है।
बसपा प्रमुख मायावती ने जनता से महागठबंधन को जीताने की मांग की, साथ ही महागठबंधन में बसपा के सम्मान की भी बात कही। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में गठबंधन की यह पूरी कोशिश होनी चाहिए कि राज्य में हमारी सरकार बने।
अपने संबोधन में यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अजीत जोगी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उन्हें बसपा के साथ हुए गठबंधन में वह सम्मान मिलेगा जो कांग्रेस के शासन में नहीं मिला। बता दें कि बिलासपुर में आयोजित इस जनसभा में मंच पर अजीत जोगी भी मौजूद थे।