पाकिस्तान में प्रधानमंत्री आवास की लग्जरी कारों की नीलामी, दाम सुनकर हंसने लगे खरीददार
कर्ज संकट से मुक्ति पाने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान ने सरकारी खर्चे में कटौती करने तथा प्रधानमंत्री आवास में मौजूद लग्जरी कारों तथा बुलेट प्रूफ जीप की नीलामी कराने का ऐलान किया था। लिहाजा प्रधानमंत्री आवास के लॉन में इन गाड़ियों की नीलामी के लिए बोलियां लगाई गईं। नीलामी के दौरान इन लग्जरी कारों की जो कीमत रखी गई थी, उसके दाम सुनकर खरीददार हंसने लगे। पाकिस्तान की सरकार को उम्मीद थी कि इस नीलामी से सरकार को करीब एक करोड़ 60 लाख डॉलर की रकम प्राप्त हो जाएगी, लेकिन इसके विपरीत पाकिस्तान की सरकार को महज 6 लाख डॉलर से ही संतोष करना पड़ा।
अब कर्ज संकट से पार पाने के लिए पाकिस्तान की इमरान सरकार कई अन्य चीजों की नीलामी करेगी। इसमें प्रधानमंत्री आवास में मौजूद आठ भैंसे तथा चार हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं। दोस्तों, आपको बता दें कि सोमवार के दिन इमरान सरकार ने 100 से ज़्यादा कारों की नीलामी की, जिसमें सिर्फ 62 कारें ही बिक सकी। नीलामी के दौरान दो मंहगी कारों मर्सडीज मेबैच एस-600 एस जिन्हें 2016 में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ श़रीफ़ के समय खरीदा गया था। इनकी शुरूआती बोली 13 लाख डॉलर रखी गई थी। इनकी कीमत सुनकर लॉन में मौजूद करीब 500 लोग हंसने लगे। ये दोनों ही कारें नहीं बिक सकी।
इसके अतिरिक्त 1993 मॉडल की 14 मर्सडीज बेंज़ एस-300 भी नहीं बिक सकी। सात बीएमडब्ल्यू और टोयोटा 2015 बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र जिसकी क़ीमत क़रीब दो लाख डॉलर रखी गई थी। नीलामी के दौरान दिखने वाली कुछ लग्जरी कारों को छोड़कर अधिकांश कारें 80 के दशक की थीं। नीलामी लगाने वाले कुछ खरीददारों की दिलचस्पी 8 भैंसों तथा सरकार के 4 हेलीकॉप्टर्स में भी थी।
गौरतलब है कि कमजोर आर्थिक हालात से निपटने के लिए पाकिस्तान सरकार ने कई सरकारी स्वामित्व वाली इमारतों को विश्वविद्यालयों में तब्दील करने के अलावा सरकारी कार्यालयों को एयर कंडिशनिंग से भी मुक्त करने की योजना बनाई है।