Ashok Gehlot ने सीएम भजन लाल से की भेंट, शुरू हुआ चर्चा का दौर
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलने के बाद सरकार बना ली है। भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री का पद संभाल लिया है। विधानसभा सभा में निर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह के दिन बाद कुछ अलग ही देखने को मिला है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राजस्थान के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। पूर्व सीएम गहलोत ने भजनलाल शर्मा से मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है। लोगों के बीच लगभग आधे घंटे तक वार्ता हुई। इस बैठक को लेकर एक फिर से सियासी गलियारों में चर्चा का दौर शुरू हो चुका है।
वहीं 16वीं राज्य विधानसभा के प्रथम सत्र के पहले दिन बुधवार को 190 नवनिर्वाचित विधायकों ने विधानसभा सदस्य के रूप में संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्यों के श्रद्धापूर्वक निर्वहन की शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण से शेष रहे निर्वाचित विधायकों को आज भी सदस्यता की शपथ दिलाई जाएगी।
PC: twitter
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।