केजरीवाल ने दिया गौतम गंभीर को जवाब- पैसे नहीं, आप तो PPE किट कहीं से दिलवा दो
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 500 को पार कर गई है. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद गौतम गंभीर से पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट दिलाने का अनुरोध किया है. दरअसल, गौतम गंभीर ने 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है. इस पर केजरीवाल ने कहा कि हमें पैसे नहीं पीपीई की जरूरत है.
दिल्ली में कोरोना से संकम्रण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं और अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया है। इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल और गौतम गंभीर अपनी ही रस्साकस्सी में दिखे।
दरअसल अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद गौतम गंभीर को कहा कि हमें पीपीई दिला दो। गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "CM @ArvindKejriwal और उनके Dy का कहना है कि फंड की जरूरत है। हालांकि उनके अहंकार ने उन्हें मेरे एलएडी फंड से 50 एल लेने की अनुमति नहीं दी, मैंने 50 लाख और देने की कोशिश की लेकिन वे नहीं लेना चाहते हैं। 1 करोड़ से कम से कम मास्क और पीपीई किट की तत्काल आपूर्ति तो पूरी हो ही जाएगी। आशा है कि वे दिल्ली को प्राथमिकता देंगे
सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसका जवाब देते हुए लिखा, 'गौतम जी, आपके प्रस्ताव के लिए धन्यवाद। समस्या पैसे की नहीं, बल्कि पीपीई किट की उपलब्धता की है। अगर आप हमें तुरंत कहीं से लाने में हमारी मदद करते हैं तो हम आभारी होंगे। दिल्ली सरकार उन्हें खरीद लेगी। धन्यवाद.'