अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया आज चुनावी राज्य गुजरात के दौरे पर
गुजरात में विधानसभा के चुनाव नजदीक हैं और इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ लगातार तमाम पार्टियां अब विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर चुके हैं। इन सबके बीच अब खबर आ रही है कि आज अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुजरात के दौरे पर पहुंच रहे हैं।
बता दें कि इस बार के विधानसभा के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर देने के रूप में आम आदमी पार्टी को देखा जा रहा है। कहीं राजनीतिक पंडितों का मानना है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी को एक कड़ी टक्कर आम आदमी पार्टी द्वारा मिल सकती है।
वहीं इसके अलावा पंजाब में अपनी सरकार बनाने एवं गोवा में एक अच्छा प्रदर्शन देने के बाद आम आदमी पार्टी को गुजरात के विधानसभा चुनावों से बड़ी उम्मीदें दिखाई दे रही है।को बता दे कि कुछ समय पहले हुए गुजरात के सूरत में हुए लोकल चुनावों में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिली थी।