आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकसर अपने बिदेश दुआरे को लेकर चर्चे में रहते है, लेकिन विदेश दौरों को लेकर विपक्ष हमेशा ही सवाल उठाता रहा। विपक्ष दलों के नेता पीएम की विदेश यात्राओं पर होने वाले खर्च का हिसाब भी मांगते रहते हैं। वैसे आप भी अगर ये बात जानना चाहते है तो आज हम आपको बताते है कि विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि पिछले पांच सालों में पीएम मोदी के विदेश दौरों पर कुल कितने रुपयों का खर्च आया है।

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि पिछले पांच वर्षों में पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों पर कुल 446.52 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। निचले सदन में मंत्री की ओर से पेश ब्यौरे के अनुसार, साल 2015-16 के बीच पीएम मोदी की यात्रा पर सबसे ज्यादा खर्च हुआ है।



विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 2017-18 में इस बाबत 99.90 करोड़ रूपये और 2018-19 में 100.02 करोड़ रुपये खर्च हुए। इसमें कहा गया है कि वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा पर 46.23 करोड़ रूपये खर्च हुए।

Related News