अनुच्छेद 370: नजरबंद किए गए नेताओं को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब होगा उनके साथ ऐसा
5 अगस्त 2019 को केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर को अलग दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटा लिया था। हालांकि इसके लिए सरकार को भारी विरोध भी झेलना पड़ा था। हर जगह इस बात को लेकर विरोध किया जा रहा था, जिसके वजह से जम्मू कश्मीर का हालात बहुत बिगड़ रहा था, आपको बता दें 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर के कुछ नेताओं को नजरबंद किया गया था। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में नजरबंद नेताओं को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है।
पहले आपको बता दें कि इन नेताओं को अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से हिरासत में रखा गया था। अनुच्छेद 370 हटने से जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो गया था। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों यानी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था।
अब मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है इस फैसले के तहत जम्मू कश्मीर में चार नेताओं को नजरबंदी से रिहा कर दिया गया है। इनमें नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अब्दुल मजीद लारमी, गुलाम नबी भट्ट, डॉ. मोहम्मद शफी और मोहम्मद यूसुफ भट्ट शामिल हैं।