इन दिनों पाकिस्तान के अफसर कुछ ज्यादा ही चर्चा में है। आये दिन किसी न किसी अफसर के कारनामे सामने आते रहते है। हाल ही में पाकिस्तान के एक अफसर ने 730 दिन की छुट्टी मांग कर सुर्खियों में आया है। उनकी छुट्टी की एप्‍लीकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसका जमकर मजाक बनाया जा रहा है।

उसने इसके पीछे पाकिस्तान के रेलवे अध‍िकारी शेख राशिद अहमद के आचरण को जिम्मेदार बताया है। मजेदार बात यह है कि उन्होंने 1-2 हफ्ते नहीं, बल्कि पूरे 730 दिनों की छुट्टी मांगी है। अब उनकी छुट्टी की एप्‍लीकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

जियो न्यूज से मिली जानकारी के अनुसार, 730 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन करने वाले अधिकारी का नाम हनीफ गुल है। वह ग्रेड-20 के अधिकारी हैं। उन्होंने अपने दिए आवेदन में कहा है कि पाकिस्तान की सिविल सेवा के एक सदस्य के रूप में मेरे लिए शेख राशिद अहमद के अधीन रहकर काम करना संभव नहीं है। बता दें पाकिस्तान में अभी नई सरकार बनी है। सरकार के गठन के बाद राशिद अहमद ने 20 अगस्त 2018 को ही पदभार संभाला है।

वहीँ हनीफ की चिट्ठी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसके बाद विपक्ष ने मंत्री के काम पर ही सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

Related News