कोरोना संकट के बीच नरेंद्र मोदी से जुड़ी ये 5 रहस्य जरूर पढ़े, जिसे अबतक छुपाकर रखा गया था
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाहने वाले दुनिया भर में हैं, नरेंद्र मोदी जहां जाते हैं अपनी छाप छोड़ देते हैं हर जगह उन्ही की चर्चा होती है। हालांकि, अभी कोरोना सकत के दौरान हम सभी ने देखा किस तरह से जनता मोदी जी का साथ दे रहे है , हम उनसे और उनके जीवन से जुड़े कुछ खुलासे करेंगे जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे।
1. नरेंद्र मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है और उन्हें उपनाम नमो से भी जाना जाता है. इनका जन्म 17 सितम्बर 1950 को वाडनगर, गुजरात में हुआ था.
2. नरेंद्र मोदी अक्सर गुजरात के शार्मिष्ठा झील में खेलने जाया करते थे. उन्हें मालूम नहीं था कि उसमें मगरमच्छ काफी संख्या में हैं एक बार उन्हें मगरमच्छ ने पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान उन्हें गंभीर चोटें आईं थी लेकिन वे बच निकले थे.
3. नरेंद्र मोदी की पत्नी का नाम जशोदाबेन चिमनलाल मोदी है, मोदी की शादी जशोदाबेन से काफी कम उम्र में हो गई थी.
4. नरेंद्र मोदी ने महज 17 वर्ष की आयु में गृह त्याग दिया था और सम्पूर्ण भारत के भ्रमण पर निकल गए थे.
5. युवावस्था में नरेंद्र मोदी, वडनगर रेलवे स्टेशन पर स्थित अपने पिता की टी-स्टाल (चाय की दूकान) पर उनका हाथ बताया करते थे.