देश में जानलेवा कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित किया , जिकके तहत उन्होंने बड़ी घोषणा की तो जानते है वो घोषणा क्या है, वैसे तो कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए 21 दिनों के लिए घोषित लॉकडाउन की अवधि को पीएम मोदी ने एक बार फिर से 3 मई तक बढ़ा दी है।

पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संंबोधन में कहा कि कोरोना वायरस के नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि मैं देखवासियों को नमन करता है जिन्होंने अनुशाशित सिपाहियों की तरह अपना कर्तव्य निभाया। जिन इलाकों में कोरोना के कम मामले हैं वही मोदी जी ने कहा जहां पर संक्रमण की संख्या कम होगी वहां लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म करने पर विचार करेगी।

उन्होंने कहा कि भारत के मुकाबले अन्य देशों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी है। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या नौ हजार से अधिक पहुंच चुकी है। सरकार देशवासियों को इस संक्रमण से बचाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रही है। इसलिए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

Related News