कोरोना कहर के बीच NASA ने भारत को दी बहुत बड़ी खुशखबरी, जानिए क्या है वो?
Jio का नया Work-From-Home प्लान, मात्र 200 रुपए महीने में मिलेगा इतना कुछ
भारत में लॉकडाउन ने देश के जीवन को कई तरह से अनुशासित करके फायदा दिया है, नासा ने तस्वीरें जारी करके भारत के लिए ये अच्छी खबर दी है कि लॉकडाउन के पीरियड ने भारत के वायुमंडल को फायदा दिया है और भारत में वायु प्रदूषण कम हो गया है, लॉकडाउन के कारण भारत की बड़ी समस्या बना हुआ वायुमंडलीय प्रदूषण के स्तर में पहले की अपेक्षा काफी गिरावट आ गई है, लॉकडाउन की वजह से हवा में शुद्धता का बढ़ा हुआ स्तर देखने को मिला है।
19 साल के बेटे को अकेला घर में छोड़कर लॉकडाउन में अपने प्रेमी के साथ समय गुजार रही है ये अभिनेत्री!
ज़ाहिर है वायुमंडल की स्वच्छता का श्रेय लॉकडाउन को जाता है क्योंकि लॉकडाउन ने सारी दुनिया में वायुमंडलीय प्रदूषण के स्तर को कम किया है, नासा की रिपोर्ट ने बताया है कि न केवल भारत के वायुमंडल में सुधार देखा गया है बल्कि भारत की नदियां का पानी भी साफ हो रहा है।
नासा की शाखा अर्थ ऑब्जरवेटरी ने भारत को यह सुसमाचार सुनते हुए उसके साक्ष्य भी प्रस्तुत किये हैं, इसके लिए नासा ने पिछले चार सालों की तस्वीर भी अपनी रिपोर्ट में प्रकाशित की हैं. इन तस्वीरों के माध्यम से बताया गया है कि किस तरह भारत में प्रदूषण का स्तर कम हो गया है।