Jio का नया Work-From-Home प्लान, मात्र 200 रुपए महीने में मिलेगा इतना कुछ
लॉकडाउन के बीच रिलायंस Jio का बड़ा धमाका Work-From-Home के लिए नया प्लान लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का यह प्लान उन लोगों के लिए है, जिन्हें लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी घर से ही काम करना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक, यह Jio का सालाना प्लान है, जिसमें महज 2399 रुपए चुकाने पर हर रोज 2GB डेटा मिलेगा। यानी यूजर्स 200 रुपए महीना खर्च कर 2GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं।
रिलायंस Jio के मुताबिक, इस प्लान में उसी कीमत में 33 फीसदी ज्यादा फायदा दिया जा रहा है। इससे पहले Jio का यह सालाना प्लान 2121 रुपए का था और 1.5GB डेटा रोज मिलता था।
लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2399 रुपए कर दिया गया है, साथ ही डेटा 2GB प्रति दिन कर दिया गया है। साथ ही अनलिमिटेड वॉइस और एसएमएस तो हैं ही। इस प्लान की वैधता पूरे 365 दिन है।