जब एडल्ट मैगजीन के साथ स्कूल में पकड़ा गया था किम जोंग !
क्रूर तानाशाह किम जोंग की वजह से दुनिया का बच्चा—बच्चा उत्तर कोरिया से भली भांति वाकिफ है। पिता किम जोंग इल की दूसरी पत्नी की संतान किम जोंग के बचपन के दिनों की सटीक जानकारी नहीं मिल पाती है।
बताया जाता कि किम जोंग ने किसी अन्य नाम से स्विटजरलैंड के इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बर्न से अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पूरी की है। इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बर्न में किम जोंग का नाम पाक उन रखा गया था।
65 साल पुराने कानून को बदल रही मोदी सरकार, जिसका किसान लोगों पर होगा भारी असर
प्रारम्भिक शिक्षा ग्रहण करते समय किम जोंग इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बर्न के फिसड्डी स्टूडेंट में से एक था। किम जोंग एक क्लास में कई बार फेल हो चुका है। बुरी संगत में पड़ने के कारण किम जोंग अपने स्कूली दिनों में ही पोर्न मैगजीन पढ़ने लगा था। किम जोंग एक बार पोर्न मैगजीन के साथ स्कूल में पकड़ा भी चुका है।
आज इतनी हो गई सोने की कीमत; अभी खरीद लो वरना मई अंत तक आसमान छुएंगे दाम
बचपन में एडल्ट मैगजीन के साथ स्कूल में ही पकड़ा जाने वाला तानाशाह किम जोंग ने उत्तर कोरिया में गंदी पिक्चरों के देखने पर मौत की सजा निर्धारित कर रखी है। उत्तर कोरिया में केवल तीन टीवी चैनल है। यहां तक कि उत्तर कोरिया में गलती से भी अगर कोई विदेशी फिल्में देखते पकड़ लिया गया तो उसे सीधे मौत की सजा देने का प्रावधान है। इतना ही नहीं इस देश में अपनी मर्जी से हेयर स्टाइल रखना और जीन्स पहनने पर पाबंदी ही नहीं बल्कि गैर कानूनी है। कंप्यूटर खरीदने से पहले उत्तर कोरिया के लोगों को सरकार से इजाजत लेनी पड़ती है।